कैरी का तक्कू

ND

सामग्री :
कच्चा आम एक मध्यम, प्याज एक बड़ा, भूनकर पीसी मूँगफली 2 टेबल स्पून, लालमिर्च पावडर 2 टेबल स्पून, नमक-चीनी स्वादानुसार, हरा धनिया 2 टेबल स्पून, तेल एक टेबल स्पून, राई-जीरा-हींग का तड़का।

विधि :
आम और प्याज का छिलका उतारकर उन्हें किस लीजिए।

फिर उसमें मूँगफली, लालमिर्च पावडर, जीरा, नमक, चीनी और हरा धनिया मिलाइए। तेल गरम करके तड़का लगाकर तक्कू में मिलाइए और सर्व कीजिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें