विधि : सबसे पहले इडली छोटे टुकडों में काटकर एक किनार वाली डिश में जमाएँ। इस पर सबसे पहले दही, फिर इमली व हरी चटनी क्रम से फैलाएँ। कटे टमाटर व हरी मिर्च से सजाते हुए सभी मसाले बुरक दें।
अब सेव और पापड़ चूरा बुरकाकर हरा धनिया डाल दें। और नमकीन चटपटी इडली पेश करें।