नमकीन छाछ

ND

सामग्री :
दही एक कप, पानी तीन कप, भुना जीरा, शक्कर व काला नमक एक-एक टी स्पून, पिसी काली मिर्च एक चुटकी, आइस क्यूब 2-3।

विधि :
सर्वप्रथम दही में पानी डालकर मिक्सी में फेंट लें। अब बाकी सब सामग्री डालकर अच्छे से मिला लें।

पीते समय इसमें आइस क्यूब डालकर सर्व करें ठंडी-ठंडी नमकीन छाछ सर्व करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें