कांग्रेस का 'वचन', मप्र में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण

Webdunia
मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 (14:10 IST)
,MP Congress election manifesto news: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और राज्य की एक आईपीएल टीम बनाने सहित कई वादे किए गए हैं।
 
राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के घोषणापत्र में 59 वादों को सूचीबद्ध किया है। इसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आश्वासन शामिल हैं।
 
कमलनाथ ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपए का दुर्घटना कवर भी होगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम भी होगी। नाथ ने 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने और महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह की सहायता देने की भी घोषणा की।
<

मध्यप्रदेश कांग्रेस का किसानों को वचन…

“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ” pic.twitter.com/2QBgZma3nJ

— MP Congress (@INCMP) October 17, 2023 >
उन्होंने 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, स्कूली शिक्षा मुफ्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और युवाओं को दो साल तक 1500 रुपये से 3000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होने हैं।