MP Budget: नरोत्तम बोले, बजट में समाज के हर वर्ग का रखा गया ध्यान, विकास की अनंत संभावनाएं

बुधवार, 9 मार्च 2022 (15:15 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए वार्षिक बजट को लेकर कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।

ALSO READ: MP बजट में कोई नया कर नहीं,13 हजार टीचरों की होगी भर्ती, कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी बढ़ा
 
डॉ. मिश्रा ने वार्षिक बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और इससे प्रदेश के विकास का विजन स्पष्ट होता है। बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों सभी के विकास की अनंत संभावनाएं हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बजट पेश करने पर वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को वे बधाई देते हैं। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भरता के मंत्र को प्रदेश में साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी