खदान धँसने से कई मजदूर दबे

सोमवार, 13 जुलाई 2009 (13:42 IST)
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी कस्बे के पास मोहला गाँव में आज सुबह एक मुरम खदान के धंसने से कई मजदूरों के दबने की आशंका है। अब तक चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

सुबह 8 बजे हुई इस दुर्घटना में स्थानीय ग्रामीणों ने फावड़ा तगाड़ी की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया और चार श्रमिकों के शव निकाले।

पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुँच गया है और खदान से मलबा निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह अवैध खदान है और प्रतिदिन यहाँ से कई ट्रक मुरम भरा जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें