महाकुंभ में नागा, अघोरी और कल्पवासियों की दुनिया करीब से देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में आस्था के साथ-साथ जिज्ञासा भी जुड़ी होती है। नागा साधुओं, अघोरी संप्रदाय और कल्पवासियों के रहस्यमयी जीवन को समझने की चाहत हर किसी के मन में होती है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने इस जिज्ञासा को पूरा करने के लिए एक अनूठा पैकेज शुरू किया है - अखाड़ा वॉक टूर। इस पैकेज के तहत आप नागा साधुओं, अघोरी संप्रदाय और कल्पवासियों को करीब से देख सकते हैं। आई आपको बताते हैं इस टूर पैकेज को कहां से बुक किया जा सकता है और क्या है पूरी प्रक्रिया।
अखाड़ा वॉक टूर: एक अनूठा अनुभव
इस टूर के माध्यम से आप महाकुंभ के विभिन्न अखाड़ों का भ्रमण कर सकेंगे। आप नागा साधुओं के कठोर तपस्या को, अघोरी संप्रदाय के रहस्यमयी जीवन को और कल्पवासियों की आस्था को करीब से देख पाएंगे। यह टूर आपको भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के गहरे रहस्यों से रूबरू कराएगा।