'गैंग रेप के आरोपियों को जल्दी पकड़ो'

गैंग रेप के आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाए। इस तरह की घटनाएँ दोबारा न हों, पुलिस इस बात के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहे। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंजू स्नेहलता हेंब्रॉम मंगलवार को राजधानी पहुँचीं तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक जयदीप प्रसाद के समक्ष कुछ इस तरह अपनी नाराजगी जताई।

हेंब्रॉम ने पुलिस अधीक्षक से साफ कहा कि गैंग रेप ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने इस मामले में पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई जानने के लिए पीड़ित महिला की मेडिकल रिपोर्ट तलब की और एसपी से अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा माँगा।

मंजू स्नेहलता हेंब्राम ने पीड़िता और उसके पति के बयानों को पढ़ा और घटना के विषय में एसपी से बात की। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए राजधानी पुलिस द्वारा जयपुर भेजी गई टीम के बारे में भी जानकारी हासिल की।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि गुजरात के सूरत शहर में भी इसी तरह के गैंग रेप का मामला सामने आया है। वे सूरत से ही यहाँ पहुँची हैं। इसके बाद वे हिमाचल प्रदेश में गैंग रेप के एक मामले की पड़ताल में जा रही हैं।-नईदुनिया

वेबदुनिया पर पढ़ें