छत्तीसगढ़ के पाँच साहसी बच्चों का चयन

बुधवार, 20 जनवरी 2010 (16:43 IST)
छत्तीसगढ़ में राज्य वीरता पुरस्कारों के लिए पाँच साहसी बच्चों का चयन किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कल यहाँ आयोजित राज्य वीरता पुरस्कार 2009 के लिए गठित जूरी की बैठक में पुरस्कार के लिए इन साहसी बालक-बालिकाओं का चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि चयनित बच्चों में युगल कुमार नाग, कुमारी गोमती नाग, कुमारी आरती सिंह, कुमारी पार्वती और राहुल कुर्रे राज्य के अलग-अलग जिलों के निवासी है। राज्यपाल 26 जनवरी को स्थानीय पुलिस मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में इन सभी बच्चों को पुरस्कृत करेंगे।

राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग ने अदम्य साहस वीरता और बुद्धिमता का परिचय देते हुए प्रशंसनीय कार्य करने वाले प्रदेश के बालक बालिकाओं को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से छह वर्ष पूर्व राज्य वीरता पुरस्कार योजना शुरू की गई थी। पुरस्कार के लिए हर वर्ष अधिकतम पाँच बच्चों का चयन किया जाता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें