पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रदेश के पंचायत राज पर की गई प्रतिकूल टिप्पणियों का कड़ा विरोध किया है।
उन्होंने केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री मणिशंकर अय्यर को पत्र लिखकर कहा है कि उनके आरोप में राजनीतिक भेदभाव और सच को झुठलाने की स्पष्ट तस्वीर नजर आती है।
अय्यर ने पिछले दिनों भोपाल यात्रा के दौरान मप्र में पंचायतीराज की बदहाली के आरोप लगाए थे। इसके जवाब में भार्गव ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली में बैठकर शाबाशी और भोपाल में आकर नाराजी एक जिम्मेदार केंद्रीय मंत्री को शोभा नहीं देती।
अय्यर के नेतृत्व में जारी रिपोर्ट में मप्र को पूरे देश में वर्ष 06-07 में पंचायतराज सशक्तीकरण में छठे नंबर पर और वर्ष 07-08 में पूरे देश में प्रथम स्थान पर रखा है। उनकी रिपोर्ट में स्वीकार किया गया कि मप्र में पंचायतराज निरंतर सशक्त और जवाबदेह हो रहा है। यही नहीं, केंद्रीय पंचायतराज मंत्रालय इसके लिए मप्र को डेढ़ करोड़ रु. का पुरस्कार भी दे चुका है।-निप्र