बीएड स्पेशल कोर्स बंद होने की कगार पर

भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय का बीएड स्पेशल कोर्स बंद होने की कगार पर पहुँच गया है।

रीहेबिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (आरसीआई) की गाइड लाइंस का पालन न करने के चलते नए सत्र से इस कोर्स बंद करने की नौबत आ गई है।

यदि 500 सीट वाला यह कोर्स बंद हो जाता है तो विवि को प्रतिवर्ष 75 लाख रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ जाएगा। जबकि दूसरी ओर इस कोर्स के लिए छपाई जा चुकी किताबें भी रद्दी में तब्दील होने की स्थिति में पहुँच चुकी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में आँकी जा रही है।-नईदुनिया

वेबदुनिया पर पढ़ें