रक्षाबंधन पर्व 5 अगस्त को शाम 5.13 बजे के बाद मनाया जा सकेगा। नक्षत्र लोकज्योति विज्ञान संस्थान के पं. बाबूलाल जोशी ने बताया कि इस दिन भद्रा नक्षत्र 5.13 बजे समाप्त होगा।
इसके बाद से सूर्यास्त (7.12 बजे) तक राखी बाँधने के लिए समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा। पं. जोशी ने बताया कि श्रावण पूर्णिमा के दिन हेमाद्रि संस्कार, उपाकर्म, जनेऊ बदलना जैसे कार्यक्रम किए जा सकेंगे।