'कमीने' के संवाद से नाराज साहू समाज

शनिवार, 1 अगस्त 2009 (12:19 IST)
अगले पखवाड़े रिलीज होने वाली फिल्म कमीने के संवाद मेकथिरूलिजातिसूचक शब्दों पर साहू समाज ने नाराजगी जताई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद तथा राष्ट्रीय तैलिक साहू राठौर चेतना महासंघ के अध्यक्ष रामनारायण साहू ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी से इस संबंध में शिकायत की है।

सपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी साहू ने कहा कि 'कमीने' में साहू समाज के बारे में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल अपमानजनक ढंग से किया गया है। उन्होंने सुश्री सोनी से उक्त शब्दों के संवाद को हटवाने का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि सुश्री सोनी ने उन्हें सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष शर्मिला टैगोर से इस बारे में चर्चा करने का आश्वासन दिया है। साहू ने कहा कि अगर विवादित संवाद को हटाए बगैर फिल्म को रिलीज किया गया तो साहू समाज इसका देशव्यापी विरोध करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें