छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम बोदली के निकट कल रात नक्सलियों ने बिजली के खंभे गिरा दिए जिससे इस क्षेत्र में लगभग सात सौ से अधिक गाँव अँधेरे में डूब गए हैं। सुधार कार्य के लिए तगड़ी सुरक्षा के साथ गीदम और भैरमगढ़ से दल रवाना कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात नौ बजे गीदम और भैरमगढ के मध्य स्थित ग्राम बोदली के पास जंगल में हाईटेंन पावर के 3 खंभों शको नक्सलियों ने धराशायी कर दिया। इससे क्षेत्र के सात सौ गाँव प्रभावित हुए हैं।
सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड (सीएसईबी) का दल पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है। दक्षिण बस्तर का अतिसंवेदनशील माना जाने वाला क्षेत्र भैरमगढ़ में अर नक्सली वारदातों को कसअंजाम देते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के लोग वर्तमान में 43 डिग्री सेल्सियम तापमान की मार झेल रहे हैं और बिजली गुल हो जाने से इनकी परेशानियाँ और बढ़ गई हैं।