यूपीएससी परीक्षा 17 मई को

शनिवार, 9 मई 2009 (10:58 IST)
संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 17 मई को राजधानी में आयोजित की जाएगी। इसमें 18 हजार 8026 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा के लिए संभागायुक्त डॉ. पुखराज मारू समन्वयक तथा उपसंभागायुक्त एएम खान उपसमन्वयक बनाए गए हैं। परीक्षा की तैयारियों के लिए जिले के 15 अधिकारियों का एक दल बनाया गया है।

यह परीक्षा संबंधी कार्यों पर नजर रखेगा। परीक्षा से पूर्व 11 मई को संभागायुक्त कार्यालय में केंद्राध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इसकी अध्यक्षता संभागायुक्त डॉ. मारू करेंगे।-नईदुनिया

वेबदुनिया पर पढ़ें