क्या अखिलेश यादव करेंगे रामलला के दर्शन, अचानक राममंदिर पहुंचे अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

संदीप श्रीवास्तव

रविवार, 6 अप्रैल 2025 (20:12 IST)
श्री राम नगरी अयोध्या धाम में आज रामनवमी के अवसर पर सभी मठ-  मंदिरों व घर-घर में श्री रामलला का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अयोध्या नगरी को बड़े खूबसूरत ढंग से दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्री रामलला के जन्मस्थान श्री राम जन्मभूमि की छठा तो सबसे निराली है। राम मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर श्री राम मंदिर के गर्भगृह एवं सम्पूर्ण राम मंदिर की खूबसूरती बड़ी ही आकर्षित करने वाली है। प्रसाद ने अपने बेटे, बेटी और पोते-पोतियों सहित परिवार के सदस्यों के साथ वीआईपी द्वार संख्या 11 से परिसर में प्रवेश किया।

शायद इसी आकर्षण ने राम मंदिर से दूरी व परहेज रखने वाले अयोध्या के समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को सपरिवार श्री रामलला के दरबार मे उनके श्री चरणों में बुला ही लिया। शायद विश्वास नहीं होगा किन्तु यह सच है कि आज श्री राम लला के जन्मोत्सव के अवसर पर हमेशा राम मंदिर से दूरी बनाए रखने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व फ़ैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद पहली बार सपरिवार श्री रामजन्मभूमि मंदिर में राम लला के दरबार में दर्शन करने पहुंचे।
ALSO READ: पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल
राम लला के दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज रामनवमी के मौके पर मैंने रामलला का दर्शन कर देशवासियों के लिए उन्नति व खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मैंने प्रभु राम से कहा कि हमें ऐसी शक्ति दे कि हम जनता के हित में कार्य कर सकें। इसके बाद उन्होंने कहा कि राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं। हम बड़े ही भाग्यशाली है कि हमारा जन्म अयोध्या में हुआ है।

राम मंदिर के निर्माण कार्य पर कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। राम मंदिर पूर्ण होने में अभी 2 वर्ष और लगेंगे। उन्होंने कहा कि आज सपरिवार दर्शन कर काफी अच्छा लग रहा है। में भगवान राम की कृपा से ही सांसद बना हूं। मेरा इस मंदिर से रिश्ता पढ़ाई के समय से है। में हमेशा यहां आया करता था। उन्होंने कहा कि हमारे नेताजी को भी ज़ब प्रभु श्री राम बुलाएंगे वे दर्शन करने जरूर आएंगे। हालांकि राम मंदिर में सपा सांसद अवधेश प्रसाद का सपरिवार दर्शन करने जाना राजनीति के गलियारों में सुर्खियां बना हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी