प्रदेश में हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15मई तक और हाईस्कूल बोर्ड का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में घोषित होने की संभावना है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट घोषित करने के लिए यही लक्ष्य रखा है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक सभी मूल्यांकन केंद्रों पर भेजी गई कॉपियों का तीस फीसदी तक मूल्यांकन हो चुका है। हाईस्कूल में चार और हायर सेकंडरी में पाँच विषयों के पर्चे हो चुके हैं। इनमें से तीन-तीन विषयों की कॉपियाँ मूल्यांकन केंद्रों पर भेजी जा चुकी हैं, जिनका मूल्यांकन भी शुरू हो चुका है।
सूत्रों के मुताबिक पहले चरण का मूल्यांकन 20 मार्च तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद 30 मार्च से दूसरे चरण का मूल्यांकन शुरू होगा। बीते सालों की तरह पहले हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसमें हायर सेकंडरी का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह और हाईस्कूल का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते घोषित होने करने का लक्ष्य रखा गया है।
मूल्यांकन में तेजी : मंडल ने निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी मूल्यांकन में शामिल किया है। इस कारण मूल्यांकन बीते सालों की अपेक्षा तेजी से हो रहा है।
मूल्यांकन के लिए करीब 25 हजार का पंजीयन किया गया है। मूल्यांकन में हर साल जटिल विषयों के शिक्षकों की कमी होती आई है। ऐसा ना हो, इसके लिए मंडल ने जिला स्तर पर इन विषयों के शिक्षकों की सूची बनाकर जारी की है। शिक्षक कम होने की स्थिति में जिले को सूची में से शिक्षक बुलवाने के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र के सचिव कवींद्र कियावत का कहना है कि दोनों बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन चल रहा है। हमारा लक्ष्य मई के दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करने का है। इसलिए मूल्यांकन तेज गति से करा रहे हैं।
फैक्ट फाइल : *12.50 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल *2500 से अधिक केंद्रों पर हुई है परीक्षा *02 मार्च से चल रही है 12वीं की परीक्षा *03 मार्च से शुरू हुई है 10वीं की परीक्षा