खरगोन में 469 बंदी नहीं कर सकेंगे मतदान

गुरुवार, 21 नवंबर 2013 (18:30 IST)
FILE
बड़वाह (मप्र)। एक ओर चुनाव आयोग मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है वहीं इस बार खरगोन जिले की 5 जेलों में बंद 469 कैदी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने बताया कि आयोग के नियमानुसार रासुका अथवा सामान्य निर्धारित धाराओं में बंद बंदियों को ही मतदान का अधिकार है, शेष धाराओं में बंद कैदियों के लिए कोई प्रावधान नहीं है।

जेल विभाग के सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव में विभागीय तौर पर किसी भी बंदी का नाम मतदान के लिए नहीं आया है। खरगोन जिले में वर्तमान में बड़वाह, मंडलेश्वर, महेश्वर, कसरावद तथा खरगोन उपजेलों में कुल 469 कैदी बंद हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें