छोटे ने बड़े भाई को, चाचा को भतीजे ने हराया

FILE
इंदौर। कहा जाता है कि सियासत में सब संभव है। यह बात इस बार मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में चरितार्थ होती दिखी, जब छोटे भाई ने वोटों की कड़ी जंग में बड़े भाई को परास्त कर दिया, वहीं 4 बार के विधायक चाचा को अपने भतीजे के हाथों हार झेलनी पड़ी।

खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय संघर्ष की पृष्ठभूमि में दो सगे भाइयों के बीच चुनावी घमासान देखा गया। इस क्षेत्र से भाजपा के निवर्तमान विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी (49) ने सबसे ज्यादा 67,600 वोट हासिल करते हुए न केवल अपनी सीट बचाई, बल्कि चुनावी जीत की हैटट्रिक भी लगाई। हितेंद्र ने इस क्षेत्र से वर्ष 2003 और 2008 में लगातार 2 बार चुनाव जीता था।

बड़वाह सीट पर इस बार निर्दलीय उम्मीदवार सचिन बिरला (34) भाजपा के निवर्तमान विधायक के निकटतम प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरे। कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बगावत की राह पकड़ने वाले बिरला को 61,970 मत मिले।

बड़वाह क्षेत्र के रोचक चुनावी संघर्ष में कांग्रेस के 57 वर्षीय उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोलंकी 14,323 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। राजेंद्र कोई और नहीं, बल्कि हितेंद्र के बड़े भाई हैं जिन्हें कांग्रेस ने निवर्तमान भाजपा विधायक की चुनावी जीत का सिलसिला रोकने के लिए मैदान में उतारा था। लेकिन वह अपने छोटे भाई से वोटों की जंग हार गए।

बड़वानी विधानसभा सीट से 4 बार के भाजपा विधायक प्रेमसिंह पटेल (52) को उनके भतीजे व कांग्रेस उम्मीदवार रमेश पटेल (40) ने 10,527 वोट से परास्त करके भाजपा का किला ढहा दिया।

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर रमेश को 77,761 वोट मिले, जबकि प्रेमसिंह को 67,234 मतों से संतोष करना पड़ा। रमेश बड़वानी की जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं और उन्होंने विधानसभा चुनावों में पहली बार किस्मत आजमाई।

अपने समर्थकों में ‘महोदय’ के नाम से मशहूर प्रेमसिंह और उनके भतीजे रमेश यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित गांव सुस्तीखेड़ा के मूल निवासी हैं। लेकिन एक ही कुनबे से ताल्लुक रखने वाले इन आदिवासी नेताओं को उनकी सियासी महत्वाकांक्षाओं ने चुनावी रण में एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभालने पर मजबूर कर दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें