बसपा प्रत्याशी अशोक गुप्ता को जेल भेजा

मंगलवार, 12 नवंबर 2013 (20:21 IST)
FILE
शहडोल (मप्र)। शहडोल की बुढार पुलिस ने मंगलवार को सीधी जिले से बसपा प्रत्याशी अशोक गुप्ता उर्फ कार्तिकेय गुप्ता को आज चोरी के एक पुराने प्रकरण में सीधी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बुढार थाने के निरीक्षक एमएस ठाकुर ने आज यहां बताया कि 15 मार्च, 2010 को बुढार में रेस्ट हाउस के पास हुई चोरी की एक घटना में अशोक गुप्ता को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकल बरामद की थी। इस घटना के बाद उन्हें न्यायालय में भी पेश किया था लेकिन उसके बाद वे फरार हो गए थे।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद बुढार न्यायालय ने 11 दिसंबर, 2010 को अशोक गुप्ता के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था और पुलिस उनको तलाश कर रही थी। ठाकुर ने बताया कि हाल ही पुलिस को जानकारी मिली कि अशोक गुप्ता ने सीधी जिले से बसपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।

इस सूचना के आधार पर बुढार पुलिस आज सीधी से उन्हें गिरफ्तार कर ले आई और बुढार के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें