मध्यप्रदेश चुनाव, नरेन्द्र मोदी का भाषण (लाइव)

शनिवार, 23 नवंबर 2013 (13:07 IST)
उज्जैन। भाजपा के प्रधानंमत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को मंदसौर एवं उज्जैन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मंदसौर में मोदी ने कहा कि....
FILE

* आपके पास सिर्फ दो विकल्प हैं, 25 तारीख को आपको फैसला करने के बाद ही मतदान करना है।

* 60 साल से नेहरू-गांधी परिवार की चार पीढ़ियां गरीबी की बात कर रही हैं, लेकिन वे गरीबी नहीं हटा पाईं।

* कांग्रेस की सरकारें किस तरह काम करती हैं यह आप राजस्थान और मध्यप्रदेश की सरकारों के काम को देखकर तय कर सकते हैं।

* आपको विधानसभा चुनाव सिर्फ विधायक नहीं चुनना है बल्कि मध्यप्रदेश के भविष्य को चुनना है।

* मैं सोमनाथ की धरती से आया हूं और हमारे रिश्ते बहुत मजबूत हैं।

* मोदी आपके गुस्से और आपके आक्रोश के साथ है।

* मोदी मंच पर नहीं, दिलों में हैं।

* 1977 का चुनाव जनता ने लड़ा।

* इंदिरा गांधी समेत सब दिग्गज चुनाव हार गए।

* पूरे देश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

* मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मैंने चुनावी सभाओं में जनसैलाव देखा उससे ऐसा लगता है कि यह चुनाव भी जनता ही लड़ रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें