मध्यप्रदेश में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी : अजय

सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (15:25 IST)
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त कर सरकार बनाएगी।

नेता प्रतिपक्ष ने सोमवार को यहां चर्चा करते हुए कहा कि वे शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करेगी और उनके विचारों में कोई बदलाव नहीं आया है।

सिंह ने कहा कि उनके इस विश्वास के पीछे अनेक कारण नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में भाजपा के 10 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के विकास के कितने ही दावे करें लेकिन प्रदेश की स्थिति सभी क्षेत्रों में खराब हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल के दौरान मध्यप्रदेश जहां बलात्कार के मामले में देश में नंबर एक का राज्य है वहीं कुपोषण के मामले में भी इसका स्थान पीछे नहीं है और यहां नित्य ही नए- नए घोटाले सामने आ रहे हैं।

सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के लगभग एक दर्जन मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर लोकायुक्त के समक्ष प्रकरण दर्ज हैं लेकिन सरकार द्वारा उनके खिलाफ लोकायुक्त को दस्तावेज ही उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें