मनमोहन, राहुल पर क्या बोले नरेन्द्र मोदी...

छतरपुर। गुजरात के मुख्‍यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की सोमवार को आवाज कुछ बैठी हुई थी, लेकिन उनके हमलावर अंदाज वही पुराने थे। उन्होंने अपनी चुनावी रैली में बार-बार प्रधानंमत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाने साधे।

FILE

मोदी ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह के पिछले भाषण जिसमें पीएम ने कहा कि था कि भाजपा ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है, का उल्लेख करते हुए कहा कि शहजादे ने तो सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दी। उनका इशारा राहुल गांधी द्वारा दागी अध्यादेश को नॉनसैंस कहने की ओर था।

उन्होंने ने कहा कि किसने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराई, संसद को अपमानित किया, यह आप जानते हैं। जिनकी कृपा से आप प्रधानमंत्री बने हैं उन्हीं ने शीर्ष पद की गरिमा गिराई है। आप उनको कुछ नहीं कह सकते, हम पर तो आरोप मत लगाओ।

मोदी प्रधानमंत्री, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को चुनौती भरे अंदाज में कहा कि आप सबको ‍भाजपा से मुकाबला करना है तो विकास के मुद्दे पर करो। आप दुष्प्रचार के माध्यम से भाजपा की सरकारों को दबा नहीं सकते।

वेबदुनिया पर पढ़ें