भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा की हैट्रिक से काफी उत्साहित राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि राज्य के साथ बहुत भेदभाव हुआ है, अब 2014 में हमें दिल्ली भी जीतना है।
शिवराज ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि यह मेरी नहीं कार्यकर्ताओं की जीत है। जीत के असली हकदार गांवों और छोटे इलाकों में बसे लाखों कार्यकर्ता हैं, जो बिना किसी प्रसिद्धि की चाह के गांवों में प्रचार कर रहे थे और पोलिंग बूथ पर काम कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मैं राज्य की जनता और कार्यकर्ताओं का इस जीत के लिए आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि राज्य में नरेन्द्र मोदी, राजनाथसिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, उमा भारती और अन्य नेताओं का सहयोग भी इस जीत में सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार 10 साल तक राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाई है। शिवराज ने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार होने के कारण राज्य के साथ बहुत भेदभाव हुआ है, अब दिल्ली में भी 2014 में भाजपा की सरकार बनानी है।