सभा स्थल बदले जाने से शरद यादव नाराज

मंगलवार, 19 नवंबर 2013 (11:11 IST)
FILE
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जदयू अध्यक्ष शरद यादव की बाजना में होने वाली सभा के स्थान में ऐन वक्त परिवर्तन किए जाने पर यादव ने नाराजगी जताई है और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है।

राज्य विधानसभा चुनाव में जदयू-गोंडवाना जनतंत्र पार्टी के साथ चुनावी मैदान में है। जदयू के 50 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। यादव रतलाम में प्रचार के लिए पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने सभा के निर्धारित समय से करीब दो घंटे पहले सभा की अनुमति निरस्त करके अंबे चौक पर सभा करने की अनुमति की जानकारी दी।

यादव ने जिला प्रशासन के इस रवैये पर गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह इस विषय को केन्द्रीय चुनाव आयोग के समक्ष उठाएगे। बाद में उन्होंने नई जगह पर लोगों को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए यादव ने मतदाताओं से कहा कि वे चुनाव मे ईमानदार प्रत्याशी को वोट दे। उन्होंने कहा कि सरकारे तमाम योजनाओं का बखान करती है लेकिन वे गरीबों तक नहीं पहुंचतीं।

उन्होंने कहा कि वोट में जातपात और धर्म की बीमारी है जो भूख गरीबी और बेकारी किसी समस्या में काम नहीं आती। ईमान से वोट डालना ही इसका इलाज है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें