अरबपति बनने के प्रमाण सामने आने लगे-अजय सिंह

शुक्रवार, 15 नवंबर 2013 (16:44 IST)
FILE
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिजनों के अरबपति बनने और कांग्रेस के आरोप पत्र 1.46 लाख करोड़ रुपए के घोटालों के प्रमाण अब सामने आने लगे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके भाई पर 20 लाख रुपए लेने का आरोप लगा है, उसका वे 24 घंटे के अंदर जवाब दें अन्यथा इस्तीफा दें।

नेता प्रतिपक्ष ने यहां जारी एक बयान में कांग्रेस नेता केके मिश्रा द्वारा गुरुवार को इंदौर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री के भाई नरेन्द्र सिंह चौहान उर्फ मास्साब के विरुद्ध 20 लाख रुपए रिश्वत लेने और उसके ऑडियो-वीडियो द्वारा प्रमाण पेश करने को एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि प्रमाण पेश करने के बाद अब मुख्यमंत्री को अपने पद पर एक पल भी बने रहने का अधिकार नहीं है।

सिंह ने कहा कि कांग्रेस के आरोप पत्र को झूठा बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराज के परिजनों ने जो करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की और उनकी सरकार में जो घोटाले हुए, उनकी कलई प्रमाणों के साथ सामने आने लगी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि 20 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोपों के पूर्व भी अवैध खनन, कौड़ियों के भाव जमीन खरीदने संबंधी अनेक आरोप उन पर हमेशा लगे हैं लेकिन मुख्यमंत्री हमेशा मौन रहकर और विधानसभा में होने वाली चर्चा से कन्नी काटकर भागते रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें