उज्जैन दक्षिण के एक केंद्र पर पुनर्मतदान सोमवार को

रविवार, 1 दिसंबर 2013 (15:36 IST)
FILE
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में गत 25 नवंबर को एक मतदान केंद्र पर मशीन की खराब होने व उसमें मतदान होने पर इस केंद्र सोमवार, 2 दिसंबर को पुनर्मतदान होगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 217 के दशहरा मैदान मतदान केंद्र 100 पर मशीन की गड़बड़ी के कारण पुनर्मतदान होगा।

इस केंद्र के मतदाताओं को बीएलओ द्वारा पर्ची बांटने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी बीएम शर्मा ने रिटर्निंग अधिकारी को दिशा-निर्देश देते बताया कि सोमवार, 2 दिसंबर को उक्त केंद्र पर पुनर्मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान गत 25 नवंबर को उक्त मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होने के साथ लोगों ने मत कर दिए थे लेकिन कुछ समय बाद मशीन खराब हो गई। उसके बाद दूसरी ईवीएम मशीन लगाकर मतदान किया गया।

इसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग को भेजी थी और निर्वाचन आयोग से सोमवार पुनर्मतदान के निर्देश दिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें