चुनाव आयोग से की शिवराज की शिकायत

गुरुवार, 14 नवंबर 2013 (18:39 IST)
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश में इस माह के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

कांग्रेस के महासचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी मोहन प्रकाश ने गुरुवार को यहां चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को की गई शिकायत में कहा गया है कि विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जितने विज्ञापन प्रकाशित किए जा रहे हैं उनमें कहीं भी यह उल्लेखित नहीं है कि ये विज्ञापन किसने प्रकाशित कराए हैं जबकि सभी विज्ञापनों में चौहान का नाम अथवा फोटो प्रकाशित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि विज्ञापनों में प्रकाशक का नाम नहीं है और मुख्यमंत्री स्वयं बुधनी एवं विदिशा से प्रत्याशी हैं इसलिए ये विज्ञापन चौहान की ओर से प्रकाशित माने जाएं और उनका खर्च मुख्यमंत्री के चुनाव व्यय में जोड़ा जाए।

मोहन प्रकाश ने कहा कि चूंकि चौहान ने निर्धारित अधिकतम सीमा से अधिक राशि व्यय कर दी है इसलिए जिन क्षेत्रों से वे चुनाव लड़ रहे हैं उन क्षेत्रों में उनके चुनाव खर्च पर रोक लगाई जाए तथा आयोग द्वारा निर्धारित राशि से अधिक व्यय किए जाने के कारण उनको चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें