भाजपा प्रत्याशी के बेटे 'वोटर' ने घर जलाया

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013 (18:37 IST)
मुरैना (मप्र)। मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में जिले के सबलगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक मेहरबानसिंह रावत के पुत्र रूपा रावत ने अपने पिता को कथित तौर पर वोट नहीं देने को लेकर गुरुवार रात अपने गांव मागरौल निवासी परसराम गौड़ के घर में आग लगा दी।

सबलगढ़ पुलिस ने गौड़ परिवार की रिपोर्ट पर भाजपा प्रत्याशी एवं उसके पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि इस आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। लेकिन इसमें गौड़ का घर एवं जरूरत की सारी वस्तुएं जलकर खाक हो गई हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि रूपा रावत सबलगढ़ थाना पुलिस का निगरानीशुदा बदमाश है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें