संकट में भाजपा, सेना करेगी चुनाव आयोग से शिकायत

FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा के चुनावी विज्ञापन में सेना और सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह की फोटो के प्रयोग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

सेना जहां इस मामले को चुनाव आयोग के साथ उठाने की सोच रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इसकी शिकायत तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से कर दी है।

इसके अलावा कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। भाजपा ने अपने चुनावी विज्ञापन में सेना प्रमुख जनरल सिंह को जम्मू में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाया है, क्योंकि इस मामले में दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं।

कांग्रेस ने रविवार को चुनाव वाले मध्यप्रदेश में भाजपा के आक्रामक विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी। पार्टी ने सेना प्रमुख और राष्ट्र ध्वज के दुरुपयोग की शिकायत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की है और उनसे उचित कार्रवाई की मांग भी की है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफजल के मुताबिक कांग्रेस ने भाजपा के विज्ञापन की शिकायत के लिए चुनाव आयोग से संपर्क साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस विज्ञापन से कांग्रेस की नकारात्मक छवि जनता के बीच जा रही है।

पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने अपने विज्ञापन में सीमा पर हालात के बारे में गलत तरीके से पेश किया है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें