सिंधिया ने माहौल कांग्रेस के पक्ष में बताया

शुक्रवार, 22 नवंबर 2013 (23:11 IST)
FILE
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी प्रचार अभियान चरम पर पहुंचने के बीच, सिंधिया आवास ‘जयविलास पैलेस’ राजनीतिक क्रियाकलापों का केन्द्र बना हुआ है।

कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरी ताकत झोंक रखी है और उनके तूफानी दौरे जारी हैं। वैसे ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं भाजपा सांसद और ज्योतिरादित्य की रिश्तेदार माया सिंह के आवास ‘रानी महल’ में भी सुबह नौ बजे हलचल शुरू हो जाती है।

राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार शनिवार को समाप्त हो जाएगा। यशोधरा ज्योतिरादित्य के पिता दिवंगत माधवराव सिंधिया की बहन हैं जबकि माया की ध्यानेंद्र सिंह से शादी हुई थी जो दिवंगत राजमाता विजयाराजे सिंधिया के रिश्तेदार हैं। माया को ग्वालियर में कटआउट और पोस्टर में ‘मामी’ बताया जा रहा है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में विधानसभा की 34 सीटें हैं और कांग्रेस वर्ष 2008 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बावजूद इस क्षेत्र में सम्मानजनक उपस्थिति हासिल करने में कामयाब रही थी। चुनाव करीबी नजर आ रहा है और भाजपा ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी को आज भाजपा की बैठक में शामिल होना है और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कल ग्वालियर में एक रैली को संबोधित किया। वहीं, कांग्रेस ने अपनी ओर से क्रिकेटर से नेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्रचार में उतारा है। ज्योतिरादित्य ने कल रात दो रोड शो किए।

राज्य में तीसरी बार सत्ता में आने को बेकरार भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमीनी राजनीति के भरोसे है जबकि कांग्रेस का भरोसा ज्योतिरादित्य के रूप में युवा चेहरे और उनके सिंधिया नाम पर है। कांग्रेस के लिए राज्य के विभिन्न धड़ों के बीच देर से आई ‘एकजुटता’ चुनाव से पहले पार्टी के लिए मनोबल बढ़ाने वाली है।

ग्वालियर, चंबल और गुना में सिंधिया परिवार के असर को देखते हुए भाजपा ने शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य की बुआ और ग्वालियर की सांसद यशोधरा राजे को और ग्वालियर पूर्व से राज्यसभा सांसद माया सिंह को उतारकर विपक्षी पार्टी को उसके क्षेत्र में चुनौती देने की योजना बनाई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें