सुल्लाखेड़ी में किसने किया चुनाव का बहिष्कार...

इंदौर। इंदौर शहर से 15 किमी दूर ऐसा गांव सुल्लाखेड़ी गांव के 1300 वोटरों में हरिजन, आदिवासी समाज के 700 वोटरों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

बहिष्कार करने वालों का दावा है कि इस गांव में गली की सड़क, पानी, राशनकार्ड, पट्टे की समस्या ही समस्या है। जनप्रतिनिधि हमेशा चुनाव से पहले झूठ आश्वासन देकर कभी भी दोबारा क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं एवं न ही अपने वादे पूरे करते हैं।

एक बार चुनाव जीतने के बाद 5 साल तक दोबारा क्षेत्र में नहीं आते हैं। चुनाव आते ही इनको हरिजन, आदिवासियों की याद आती है। इसलिए हम सभी लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया है‍ कि हम चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें