स्टिंग ऑपरेशन की सीडी ने बढ़ाई शिवराज की मुसीबत!

FILE
इंदौर। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए हैं। पार्टिया एक-दूसरे पर घोटाले, भष्टाचार के आरोप लगा रही हैं। 25 नवंबर को मतदान होगा। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।

कांग्रेस ने भाजपा सरकार के घोटालों को लेकर खुलासे शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को ऐसा ही एक खुलासा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के भाई को लेकर किया गया। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता केके मिश्रा ने शिवराज के भाई नरेन्द्र सिंह की स्टिंग ऑपरेशन की सीडी पत्रकारों को दिखाई।

इसमें आरोप लगाया गया है कि खदान दिलवाने के नाम पर नरेंद्र चौहान ने 20 लाख रुपए की रिश्वत ली। मिश्रा के मुताबिक वर्ष 2007,08 और 2009 के दौरान बनाए गए ऑडियो-वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह सारी प्रक्रिया मुख्यमंत्री निवास के निर्देश से हुई।

मिश्रा ने इस मामले में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की। पत्रकारों से मिश्रा ने कहा ‍कि हम पर आरोप लगते थे कि हम सिर्फ आरोप लगाते हैं, इसीलिए यह स्टिंग किया गया। मिश्रा के अनुसार 30 अगस्त 2008 को दलाल अजय तिवारी से नरेन्द्र सिंह को पैसे लेते हुए दिखाया गया है। इस सीडी से चुनावी मौसम में हलचल तेज हो गई है।
(वेबदुनिया चुनाव डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें