पन्ना नेशनल पार्क और खाजुराव से यह गांव सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
इस गांव में एशिया की सबसे साफ नदी कर्णावती बहती है।
National Tourism Day 2024 : बड़े शहरों की झिलमिल लाइट तो सबको बहुत पसंद है लेकिन गांव के खुले आसमान में झीलमिलाते तारे देखने का मज़ा ही कुछ और है। किसी ने सच ही कहा है कि अगर आपको किसी देश की सुन्दरता देखनी है तो उसके गांव जाकर देखें। ऐसा ही एक भारत का गांव दुनिया का सबसे श्रेष्ठ पर्यटन ग्राम की श्रेणी में आता है। ALSO READ: परिवार के साथ घूमने जा रहे हैं तो मध्यप्रदेश की ये 5 जगहें हैं बेस्ट
हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की सीमा क्षेत्र में स्थित मडला गांव की (Rural Tourism in Madhya Pradesh)। मडला गांव पन्ना टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व पर्यटन संगठन द्वारा इस गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम की लिस्ट में जारी किया गया है। आपको बता दें कि विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ ग्राम के लिए दुनिया के विभिन्न देशों से 260 ग्रामों के लिए आवेदन पहुंचाए गए थे। इन आवेदनों में से सिर्फ 54 ग्रामों को चुना गया। इसके अलावा गुजरात का धोरडो भी इस सूची में शामिल है। आइए जानते हैं इस गांव में ऐसा क्या है खास...
Madla Village
क्या है मडला गांव की खासियत?
मध्यप्रदेश का मडला गांव बहुत खुबसूरत है क्योंकि यहां आपको साफ नदी, पहाड़ और घने जंगल देखने के लिए मिलेंगे। इस गांव में एशिया की सबसे साफ नदी कर्णावती बहती है जिसे केन नदी भी कहा जाता है। पन्ना नेशनल पार्क और खाजुराव से यह गांव सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
इस गांव में आपको घरों में पारंपरिक पेंटिंग देखने को मिलेगी। साथ ही इस गांव में आप बुंदेलखंडी व्यंजाओं का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां से आप पन्ना नेशनल पार्क की सफारी भी कर सकते हैं। साथ ही इस गांव से कुछ किलोमीटर की दुरी पर सुंदर मंदिर हैं जिनका आप दर्शन कर सकते हैं।
तो इस साल आप अगर मध्यप्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस गांव में आना न भूलें। इस गांव से आप खाजुराव और पन्ना नेशनल पार्क का सफर आसानी से कर सकते हैं।