जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्वाइन फ्लू के 11 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि ये मामले 11 जुलाई से 6 अगस्त के बीच सामने आए हैं।
मिश्रा ने बताया कि 11 में से 6 मरीजों को ठीक होने के बाद निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि बाकी मरीज उपाचाराधीन हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों ने परीक्षण से पहले सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत की थी। संक्रमित लोग जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में जांच कर रही हैं।(भाषा)