Union Carbide waste: भोपाल गैस त्रासदी को 40 वर्ष हो गए हैं। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री कचरे को धार जिले के पीथमपुर स्थित संयत्र में लाकर निस्तारित करने की प्रक्रिया विरोध के बावजूद सवा महीने बाद फिर शुरू कर दी गई है। इसी श्रृंखला में भोपाल से लाए गए कचरे के 12 कंटेनरों को अनलोड किया गया। इस मामले में
लेकिन दूसरी ओर पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्रमिक संगठन, मानवाधिकार परिषद व आम नागरिक लगातार विरोध कर रहे हैं। पीथमपुर बचाओ समिति के हेमंत हीरोले ने बताया कि हाई कोर्ट की सुनवाई पूरी होने के पहले कचरे से भरे कंटेनरों को नहीं उतारने की मांग की गई थी, लेकिन इसे नहीं माना गया। ऐसे में अब में वे 15 फरवरी को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। बुधवार को भी प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया था।(फ़ाइल चित्र)