पहलगाम आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश से 228 पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी, बोले वीडी शर्मा, ढूंढ-ढूंढ कर निकाला जा रहा
भोपाल। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नगारिकों के वीजा रद्द करने के बाद अब अनको देश से बाहर निकालने का अभियान जोर-शोर से चल रहा है। मध्यप्रदेश में भी रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों को भी वापस पाकिस्तान भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है। पाकिस्तान नागरिकों को वापस भेजे जाने के लिए सरकार पूरी हरकता है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का अल्टीमेटम दे दिया है और इसकी पूरी निगरानी की जा रही है।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढ-ढूंढ कर निकाला जा रहा है। कुछ अवैध तौर पर रह रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में आतंकवाद के प्रश्रयदाताओं को करारा जवाब दिया जाएगा। पहलगाम आतंकी हमला भारत में आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकेगा। मोदी सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब देने को तैयार है।
अमरनाथ यात्रा के बहिष्कार की अपील- वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद अगले महीने से शुरु हो रही अमरनाथ यात्रा के बहिष्कार की मांग अब उठने लगी है। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने वाले शिवराज शास्त्री कहते हैं कि अमरनाथ यात्रा से कश्मीर के मुसलमानों को रोजगार मिलता है और हिंदुओं से उनकी रोजी-रोटी चलती है ऐसे में यात्रा के बहिष्कार से उनकी रोजी-रोटी छीन जाएगी और उनको सबक मिलेगा।