MP : जबलपुर में पुरानी रंजिश में 4 लोगों की हत्या, हमलावरों की तलाश जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 27 जनवरी 2025 (19:17 IST)
Jabalpur Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को लोगों के एक समूह द्वारा कुछ युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे 4 युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। करीब 25 से 35 साल की उम्र के युवकों के एक समूह पर अन्य पक्ष के लोगों ने हमला किया था। घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तिमारी गांव में पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ ही घटना की जांच जारी है।
ALSO READ: हाथरस में 2 नाबालिग बहनों की गला रेतकर हत्या, माता पिता पर भी जानलेवा हमला
पुलिस ने यह जानकारी दी। पाटन क्षेत्र के पुलिस उपमंडल अधिकारी लोकेश डाबर ने फोन पर बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तिमारी गांव में पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुबह दोनों समूहों के बीच बहस हुई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। अधिकारी ने बताया कि घटना 2 समूहों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी। उन्होंने बताया कि करीब 25 से 35 साल की उम्र के युवकों के एक समूह पर अन्य पक्ष के लोगों ने हमला किया था।
ALSO READ: हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश जारी
अधिकारी ने बताया कि 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पास के अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही 1और युवक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना में 1 अन्य युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ ही घटना की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।(भाषा)
Edited by : Chean Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी