Villagers attack Assam Rifles: मणिपुर (Manipur) में हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। अब कामजोंग जिले में भीड़ ने असम राइफल्स (Assam Rifles) के एक अस्थायी शिविर पर धावा बोला है। मणिपुर में हाल के महीनों में लगातार हिंसा और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस घटना ने सुरक्षा बलों और स्थानीय निवासियों के बीच बढ़ते असंतोष को एक बार फिर उजागर किया है। कैंप को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इन गांवों में लगा कर्फ्यू : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में अशांति के बाद अधिकारियों ने शनिवार को 2 पड़ोसी गांवों में कर्फ्यू लगा दिया। जिले के अधिकारियों ने एक आदेश में कहा कि कांगचुप गेलजांग उप-मंडल के अंतर्गत कोंसाखुल और लीलोन वैफेई गांवों में शांति भंग होने की आशंका है। इसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक दोनों गांवों में और इसके आसपास लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया।(इनपुट एजेंसियां)