मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, 3 लोग हुए घायल
बुधवार, 19 मई 2021 (23:19 IST)
सतना (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में बुधवार को 2 अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सतना जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि मझगव के कैलासपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि बदेरा थाना क्षेत्र में 4 लोगों की मौत हुई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। यादव ने बताया कि जिस वक्त बिजली गिरी उस वक्त तेज गरज और चमक के साथ इलाके में मूसलधार बारिश हो रही थी।(भाषा)