सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी समस्या है कि यहां सरकार ख़रीदी और बेची जाती है। प्रदेश का हर नागरिक आज बेबस महसूस कर रहा है। चुनाव खत्म होने के बाद एक पार्टी एमएलए बेचने निकल जाती है कि 10% पर एमएलए ले लो और दूसरी पार्टी ख़रीद लेती है। इन्होंने लोकतंत्र की पूरी व्यवस्था और संविधान को बाज़ार बना दिया जहां पर खुले आम विधायक खरीदे और बेचे जाते है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में चाहे जिसको वोट दो, सरकार तो भाजपा और मामा की ही बनेगी। यहां जीत कर कोई भी आए, सरकार तो BJP की ही बनती है। आज पूरा मध्यप्रदेश बदलाव चाहता है लेकिन जनता पहले बेबस थी और मजबूरी थी क्योंकि जनता के सामने विकल्प नहीं था। अब मध्यप्रदेश के लोगों को AAP के रूप में एक विकल्प मिल गया है, इस बार मध्यप्रदेश में आप की झाडू चलेगी। प्रदेश में आम आदमी पार्टी का एंट्री हो चुकी है और आप का ट्रेलर मिल चुका है और नगर निगम चुनाव में सिंगरौली मे आप की मेयर रानी अग्रवाल जीत चुकी है औऱ विधानसभा में पूरी पिक्चर रहेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि मामा एक समस्या है और जिसको मामा को हटाना है वह झाडू का बटन दबा दें। इस बार एक मौका आम आदमी पार्टी को दे दो अगर काम नहीं करूंगा तो दोबारा वोट मांगने नहीं आउंगा। अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में मुफ्त का कार्ड खेलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आप की सरकार बनने के बाद बिजली मुफ्त कर देंगे।