भोपाल। इंदौर में भाजुयमो के कार्यक्रम में मारपीट के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने संगठन के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी को सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया है। पार्टी ने दोनों ही नेताओं के बीच आपसी विवाद और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
यह पूरा घटनाक्रम भाजुयमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के सामने हुआ, था, मारपीट में वैभव पवार का कुर्ता भी फट गया था। चुनावी साल में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी उसके बाद पार्टी ने दोनों को 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा था।