20 लाख की अवैध शराब जब्त

गुरुवार, 23 अप्रैल 2015 (14:06 IST)
-संजय जैन 
 
झाबुआ। पड़ोसी जिले आलीराजपुर की आजादनगर पुलिस ने अवैध रूप से गुजरात ले जाई जा रही 1215 पेटी बियर जब्त की है। इसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है। 
 
जोबट एसडीओपी आनंदसिंह वास्कले ने बताया कि सेजावाड़ा में नियमित चेकिंग के दौरान गुरुवार को पुलिस ने गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रक (जी.जे-6/ एयू-6781) को रोका। इसमें माउंटेन बियर की 1215 पेटी लदी हुई थी। इसका परमिट अलीराजपुर जिले के बोरी शराब ठेके का था, लेकिन ट्रक बोरी से बिलकुल विपरीत दिशा में 48 किमी दूर गुजरात में घुसने से ठीक 2 किमी पहले पकड़ा गया। इसका मतलब साफ है कि शराब बोरी के बहाने गुजरात ले जाई जा रही थी। 
 
वास्कले ने बताया कि पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34, 36, 46 के तहत प्रकरण दर्ज कर शराब को जब्त कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों नसीरुद्दीन पिता याकूब और अल्लारख्खा पिता युसूफ (दोनों निवासी छोटा उदयपुर, गुजरात) और दीपक अजनार निवासी बिलझर (मप्र) को गिरफ्तार किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें