भोपाल। मध्यप्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बच्चे आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जाए।
राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बच्चे आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जाए। जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल जाने से वंचित हैं, उन्हें स्कूल भेजा जाए। इन बच्चों के नेतृत्व में हमारा देश विश्व का महान राष्ट्र बनेगा।