5 puppies killed in Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक व्यक्ति ने भौंकने से नाराज होकर 5 पिल्लों (5 puppies) को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधारताल पुलिस (Adhartal police) थाने के प्रभारी पी के कुमरे ने बताया कि राजेश दहिया को महाराजपुर इलाके में छोटे श्वानों को मारने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिल्ले रातभर भौंकते रहते थे जिससे पूरा इलाका परेशान रहता था।
5 से 6 पिल्लों को लाठी-डंडों से मार डाला : कुमरे ने कहा कि हमें शिकायत मिली कि दहिया ने 30 जून की रात एक स्कूल के पास 5 से 6 पिल्लों को लाठी-डंडों से मार डाला है। उन्होंने कहा कि कुछ पशु कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ इस कृत्य का एक वीडियो भी साझा किया। कुमरे ने कहा कि मृत पिल्लों में से एक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।