मध्यप्रदेश में 2 चरणों में निकाय चुनाव, 6 और 13 जुलाई को होगी वोटिंग, 17 और 18 जुलाई को आएगा रिजल्ट

विकास सिंह

बुधवार, 1 जून 2022 (16:35 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने तारीखों का एलान करते हुए कहा कि निकाय चुनाव दो चरणों में होगी। इसके लिए चुनावी अधिसूचना 11 जून को लागू होगी और 18 जून तक नामांकन भरे जा सकेंगे, 20 जून तक नामांकन की जांच और और 22 जून तक नाम वापस लिए जा सके। निकाय चुनाव का पहला चरण का चुनाव 6 जुलाई को होगा। दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा। पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।  

दो चरणों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका, 86 नगर परिषद का चुनाव होगा। दूसरे चरण में नगर निगम 5 नगरपालिका 40 और 169 नगर परिषद के चुनाव कराए जाएंगे। प्रदेश के तीन जिले अलीराजपुर, मंडला और डिंडोरी में नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा नहीं हो रहा है इसलिए वहां पर निकाय चुनाव नहीं होंगे। तारीखों के एलान के साथ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है।

पहले चरण में नगर निगम- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, सागर, सतना, सिंगरोली में 6 जुलाई को वोटिंग होगी।

दूसरे चरण में नगर निगम- मुरैना, रतलाम, देवास, कटनी, रीवा नगर निगम में 13 जुलाई को वोटिंग होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी