पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, भय्यू महाराज के चेहरे पर नहीं था तनाव, कॉल डिटेल्स की भी जांच

शुक्रवार, 15 जून 2018 (14:29 IST)
इंदौर। पुलिस ने भय्यू महाराज की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए गुरुवार को उनके घर से बरामद सीसीटीवी फुटेज देखें। फुटेज के अनुसार घटना वाले दिन भय्यू महाराज के चेहरे पर कोई तनाव नहीं दिखाई दे रहा था। 
 
पुलिस ने गुरुवार रात डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर खोलकर इसके फुटेज देखें। इन फुटेजों के आधार पर पुलिस और भी जानकारी जुटाने में लगी है। सुसाइड नोट और उनके द्वारा लिखी गई कुछ डायरियों की लिखावट की जांच एक्सपर्ट से करवाई जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद महाराज का विसरा टिशू जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है।
 
पुलिस भय्यू महाराज के कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है। पुलिस की नजर उन नंबरों पर है जिन पर भय्यू महाराज लगातार बात कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस शुक्रवार को भय्यू महाराज के परिजनों से भी पूछताछ कर सकती है। 
 
पुलिस इस बात पर भी जांच कर रही है कि कहीं भय्यू महाराज को कोई धमका तो नहीं रहा था। किसी ने आत्महत्या के लिए मजबूर तो नहीं किया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी