पुलिस ने गुरुवार रात डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर खोलकर इसके फुटेज देखें। इन फुटेजों के आधार पर पुलिस और भी जानकारी जुटाने में लगी है। सुसाइड नोट और उनके द्वारा लिखी गई कुछ डायरियों की लिखावट की जांच एक्सपर्ट से करवाई जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद महाराज का विसरा टिशू जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है।