सर्दी जुकाम के अलावा कुछ नहीं है कोरोना - अस्पताल से ठीक हो कर घर जा रहे मरीज नरेंद्र जायसवाल ने बताया कि सर्दी जुकाम के अलावा कुछ नहीं है कोरोना। यदि हम सकारात्मकता तथा हिम्मत रखें तो कोरोना को अवश्य परास्त कर लेंगे। स्वस्थ हुई डॉ रूबी खान ने कहा कि कोरोना से कोई भी घबराए नहीं, यह छोटी सी बीमारी है ठीक हो जाती है, कोई दिक्कत नहीं होती।
कोरोना फाइटरों से मुख्यमंत्री ने की बात – अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कोरोना फाइटरों से खुद मुख्यमंत्री ने फोन पर बात की। स्वस्थ हुए मरीज सौरभ पुरोहित ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में उन्हें हर तरह की सुविधा प्राप्त हुई, जिससे वे जल्द ही इस बीमारी से लड़कर एकदम ठीक होकर आज घर जा रहे हैं। उन्हें अस्पताल में घर जैसा माहौल मिला।
214 मरीज पूरी तरह ठीक - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ. अजय गोयंका से कहा कि आप पीड़ित मानवता की सेवा करके बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं, आप वाकई बधाई के पात्र हैं। आपने डेडीकेटेड अस्पताल बना है तथा वहां मरीजों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई है। डॉ गोयंका ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में कुल 215 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 214 की हालत एकदम अच्छी है तथा वे सभी डिस्चार्ज हो जाएंगे।