पीड़ित युवती के परिजनों ने डरा-धमकाकर और धर्म छुपाकर शादी कराए जाने की शिकायत @INCMP के शासन में भी की थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब @BJP4MP की सरकार में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक की चर्चा होने पर डरे-सहमे लोग सामने आने का साहस कर रहे हैं।@AmitShah @JPNadda @BJP4India pic.twitter.com/ct1dHADcG0
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 27, 2020 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >नगर निगम के कर्मचारी पर कथित आरोप- शनिवार को लव जिहाद से जुड़ा कथित तौर पर जुड़ा जो मामला सामने आया है उसमें सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस मेंं जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक उसका पति अमित विश्वास जो कि इस्लाम धर्म कबूल कर चुका है,उसने कथित तौर पर अपनी पहचान छुपाकर धोखे में रखकर उससे शादी की।