अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के पूर्व विधायक और भाजपा नेता जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का कर्मचारियों के साथ विवाद के बीच अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए वीडियो वायरल हो गया। भड़के नेता ने कर्मचारी का मुंह काला करने से लेकर उसे जूतों से पीटने की बात तक कह डाली।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बुधवार है। घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार को बिजली कंपनी के संभागीय यंत्री डीएस मेहरा, लाइनमैन जगदीश राठौर और अन्य कर्मचारी बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए सकर्रा गांव पहुंचे थे। उस दौरान वहां पूर्व विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी भी मौजूद थे।
रघुवंशी ने गांव में हो रही बिजली कटौती की शिकायत कंपनी के अधिकारियों से की। इस बात को लेकर लाइनमैन और पूर्व विधायक के बीच बहस हो गई। लाइनमैन ने शकर्रा गांव में 4 लाख रुपए बकाया होने और इसकी वसूली के संबंध में बात कही।
इस बात को लेकर पूर्व विधायक तैश में आ गए और उन्होंने कथित तौर पर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए लाइनमैन और अन्य कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुना दीं।
इस संबंध में जब बिजली कंपनी के संभागीय यंत्री श्मेहरा से बात की गई, तो वे मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। उन्होंने पूर्व विधायक द्वारा की गई अभद्रता को, पूर्व विधायक और लाइनमैन का पुराना आपसी विवाद बताते हुए कहा कि इतना बड़ा कोई विवाद नहीं हुआ।
हालांकि जिलाध्यक्ष ने यह भी स्वीकारा की उन्होंने वीडियो न तो देखी है और न ही सुनी है। उन्होंने इतनी ताकीद जरूर दी कि दोनों पक्षों को अपनी बात आराम से रखना चाहिए। (वार्ता)